हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। सर्विलांस सेल व विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा 101 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को सौंपे गए। जिनकी कीमत करीब 20.50 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर खोये व गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में सर्विलांस सेल व थानों की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए विभिन्न कम्पनियों के 101 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमत करीब 20 लाख 50 हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। इन मोबाइल फोनों को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय में बरामद शुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वाम...