समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों के दुर्गा मंदिर एवं पंडाल में मंगलवार को अष्टमी के दिन मां दुर्गा का खोईंचा भरने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता रानी के जयकारा से मंदिर परिसर गूंजता रहा। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने पहुंचने लगे। क्षेत्र के वासुदेवपुर, भागीरथपुर, बिरसिंहपुर, कल्याणपुर, लदौरा, मधुरापुर, जितवारिया, रामभद्रपुर, मालीपुर, ध्रुवगामा, बरहेता एवं जर्नादनपुर आदि जगहों पर बनाया गया पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के लोग एवं स्थानीय प्रशासन भी सजग देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...