आगरा, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन पर मिलावटी खाद्य पदार्थों को बाजार में आने से रोकने को एफएसडीए ने गुरुवार को अभियान चलाया। शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की। बालूगंज स्थित खोआ मंडी में टीम को 90 किलो खोआ लावारिस मिला। टीम ने इसे नष्ट करा दिया। सहायक आयुक्त खाद्य (खाद्य) महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को फतेहाबाद से घेवर, छेना मिठाई, बिजलीघर से पेठा, चेरी पेठा, पुरानी मंडी ताजगंज से मिश्रित दूध, दही, खोया मंडी बालूगंज से खोआ, लंगड़े की चौकी से बर्फी, घटिया आजम खां से राजमा, काबुली चना, बर्फी के सैंपल लिए। इसके साथ ही बाह से खोआ, भदरौली से घेवर, आवास-विकास कॉलोनी से रसगुल्ला, लोहामंडी से पनीर, घेवर, सोनपापड़ी, टेड़ी बगिया से घेवर, बर्फी, रामबाग से बर्फी, झरना नाला से नमक के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। महेंद्र श्रीवास्तव ...