बलरामपुर, जून 13 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना तुलसीपुर पुलिस ने बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद किया है। पुलिस ने खैर की लकड़ी के साथ दो चोरों को भी पकड़ा है। एसएसबी टीम ने सूचना दिया कि सिरिया नाले के पास एक पिकप व एक स्कार्पियो पकड़ी गयी है। स्कार्पियो का चालक मौके से फरार हो गया है। उस पर लदे सात अदद खैर बोटा व पिकप पर लदे चार अदद खैर बोटा पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी बृजनन्दन राय ने विवेचना कराया। जिसमें प्रीतपाल सिह पुत्र सरदार गुरदीप सिंह निवासी शीतलापुर, अजीत सिंह पुत्र सरदार गुरदीप सिंह निवासी शीतलापुर का नाम प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, निरीक्षक अपराध शाखा कन्हई प्रसाद, उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह, अरविन्द सरोज, कांस्टेबल हीरालाल, कमलेश गौड़ ने शीतलापुर से दोन...