अलीगढ़, अगस्त 6 -- खैर, संवाददाता। कस्बे में स्थित अलीगढ़ पलवल रोड पर ब्लॉक कॉलोनी स्थित एक मकान पर गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने गोलियों की बरसात कर दी कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर 6 खाली खोका बरामद किए पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर | बता दें कि कस्बे के ब्लॉक कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रहने वाली महिला काजल पुत्री सुरेश चंद मूल निवासी गांव रजावल थाना गोंडा अलीगढ़ ने खैर कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि मेरी शादी सन 2022 में पारसोली थाना नौझील जिला मथुरा के युवक पवन पुत्र सतवीर के साथ हुई थी और मेरे माता-पिता ने लगभग शादी में 10 लाख रुपए खर्च किए थे. पर मेरे ससुराल के लोग देवर बबलू मेरी सास राजकुमारी एवं ससुर सत्यवीर इससे खुश नहीं थे और दहेज में मुझ से एक चार पहिए की गाड़ी और 2 लाख रुपया की मांग करने लगे। मेरे प...