अलीगढ़, दिसम्बर 3 -- खैर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ खैर, संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के द्वितीय चरण की खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ मंगलवार को खुशीराम महाविद्यालय के खेल मैदान पर अत्यंत आकर्षक और अनुशासित माहौल में सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय गीत के स्वर के बीच आकाश में गुब्बारे छोड़कर उद्घाटन किया गया। सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम, जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह,पालिका चेयरमैन संजय शर्मा ने ली। शपथ ग्रहण समारोह जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत गौतम द्वारा सम्पन्न कराया गया। दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाली इस भव्य प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, पंजा कुश्ती, खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी...