अलीगढ़, सितम्बर 18 -- खैर, संवाददाता। कस्बा में बुधवार की शाम रामलीला कमेटी की ओर से लंकापति रावण की दुहाई निकाली गई। इस दौरान रावण का अट्टहास सुन लोग अपने घरों में सहम गए। कुछ देर के लिए कस्बा में केवल रावण का अट्टहास ही गूंजता रहा। रथ पर सवार रावण और पीछे उसकी सेना को चलते देख लोग रोमांचित हो रहे थे। बुधवार की शाम कस्बा में रावण की दुहाई निकाली गई। जिसमें रावण रथ पर सवार होकर सबसे आगे अट्टहास करते हुए चल रहा था। दुहाई अलीगढ़ पलवल राजमार्ग, सुभाष चौक, छोटा चौराहा, सोमना रोड़, पुरानी तहसील होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंची। रावण की दुहाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई रावण का अट्टहास सुनकर अपने घरों से बाहर निकलकर आ रहा था। दशहरा तक मंचन के माध्यम से रावण के अत्याचार को दिखाया जाएगा। रावण की दुहाई के दौरान रामलीला मे...