अलीगढ़, अगस्त 6 -- खैर, संवाददाता। कस्बा के मोहल्ला जंगलगढ़ी निवासी पीड़ित सोहेल पुत्र हकीम ने कोतवाली में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता हकीम सोमवार की रात जगगलगढ़ी में घर के पास सोये हुए थे। अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसके पिता को घायल कर दिया। लोगों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां डाक्टर ने गंभीर हालत होने पर अलीगढ़ मेडीकल में रेफर कर दिया। मेडीकल में घायल का इलाज जारी है। लोगों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ गंभीर अवस्था में घायल पड़े देख लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण घटना के बारे में कुछ नहीं बता सका। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तथा घा...