हाथरस, सितम्बर 21 -- हसायन। हसायन श्री राम बरात कमेटी के पदाधिकारी राम बारात को एतिहासिक बनाने के लिए कमेटी के लोग लगातार नियंत्रण दे रहे है। शनिवार को कमेटी के लोगों ने खैर के चेयरमैन संजय शर्मा को नियंत्रण दिया। हसायन कस्बा में रविवार को भगवान श्री राम जी की रामबरात निकाली जाएगी। जोकि हसायन के प्राचिन मंदिर श्री दाऊ जी महाराज रेवती मईया के मन्दिर प्रांगण से निकाली जायेगी। यह जानकारी मुकुल भारद्वाज, जगत भारद्वाज, नारायण पण्डित, काका ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...