अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- खैर, संवाददाता। क्षेत्र की बदहाल और गड्ढों से भरी सड़कों ने व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बडी सब्जी मंडी में खरीददारी के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूर से आने वाले व्यापारियों को रोज़ाना रात में उठकर ही मंडी पहुंचना पड़ता है। अंधेरे में जोखिम भरी राहों से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन चुका है। व्यापारियों ने बताया कि सांसद, विधायक और अधिकारी इसी मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं, इसके बावजूद सड़क मरम्मत की दिशा में कोई पहल दिखाई नहीं देती। यही वजह है कि क्षेत्रीय नागरिकों और व्यापारियों में भारी नाराजगी है। खैर की ज्यादातर सड़कों पर गहरी टूट-फूट के कारण दिन के समय भी सुरक्षित निकलना मुश्किल होता है। वहीं, रात्रि के समय अलीगढ़-पलवल मार्ग सहित अन्य सड़कों पर सूचकांक न होने से वाहन चालकों व व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना...