रामपुर, जून 23 -- मिलकखानम थाना क्षेत्र में वन विभाग की सचल दल टीम ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही प्रतिबंधित खैर की लकड़ी से लदे कैंटर को पकड़ा है। इस दौरान तस्कर और चालक मौका पाकर भागने में सफल रहे। कैंटर में करीब 110 क्विंटल खैर की लकड़ी थी, जिसकी बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल तस्करों का पता लगाया जा रहा है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...