नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। खैर की प्रतिबंधित लकड़ी को बिहार से दिल्ली तस्करी कर लाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रक में केला के नीचे छिपाकर 55 कुंतल लकड़ी ले जा रहे थे। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेज-दो थाना पुलिस, सीआरटी और स्वॉट दो टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। कुछ दिन पहले प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी की सूचना मिली थी। गुरुवार को जांच के दौरान एक ट्रक को ककराला टी प्वाइंट पर रोका गया। ट्रक में भारी मात्रा में केला और उसके पत्ते लदे थे। टीम ने केला हटाकर देखा तो उसके नीचे प्रतिबंधित खैर की लकड़ी रखी हुई थी। प्रतिबंधित लकड़ी की बाजार में कीमत 45 से 50 लाख रुपये है। पुलिस टीम ने ट्रक चालक अलीगढ़ के नगरिया जाहर गांव निवासी रविंदर और बिहार के मोतिहारी के कांड गांव निव...