रिषिकेष, मार्च 6 -- रायवाला में चोरों ने पुलिस को फिर चुनौती दी है। बीते बुधवार को खांड गांव में दिनदहाड़े शिक्षक के बंद मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि एक और चोरी का मामला सामने आया गया। अज्ञात ने खैरीखुर्द में बंद घर से लाखों रुपये के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात की पहचान के प्रयास में जुटी है। पुलिस के मुताबिक राजेश तिवारी निवासी ग्राम खैरीखुर्द, रायवाला ने तहरीर दी। बताया कि वह तीन मार्च को घर पर ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए थे। अगले दिन लौटे तो ताला टूटा मिला। आलमारी से बच्चों की दो चेन, मंगलसूत्र, नथ, कान के चार जोड़ी टॉप्स, अंगूठी, पाजेब और नगदी गायब मिली। वहीं, शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। थानाध्यक्ष बीएल भारती ने बताया कि अज्ञ...