जमुई, नवम्बर 11 -- खैरा । निज संवाददाता खैरा प्रखंड के दो विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक और निर्भीकता पूर्वक मंगलवार को लोकतंत्र का महत्व मतदान संपन्न हो गया । शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रशासन की ओर से चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी । प्रखंड क्षेत्र के जो जो पंचायत अति संवेदनशील वर्षों तक रहे हैं उस क्षेत्र के मतदान केदो पर विशेष रूप से पुलिस बल की तैनाती की गई थी । मतदाताओं ने निर्भीकता पूर्वक मतदान किया । मतदाता कह रहे थे कि मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया । हम सबों का अधिकार और कर्तव्य दोनों है । मतदाताओं में उत्साह इतना था कि मंगलवार की सुबह 7:00 बजे सुबह से ही पुरुष महिलाएं युवक अपने मतदान केदो पर पंक्तिबद्ध हो गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे और मतदान कर अपने धर्म का पालन किया । मतदान के समय ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं में काफी उत्स...