मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- सरैया, हिसं। जैतपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शुक्रवार को आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम और आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूर्व मुखिया सह पंसस पति शिवजी राय ने बताया कि आग से मुन्ना राय और सुबोध राय का घर जला है। अंचल प्रशासन को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...