आरा, जुलाई 2 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा बाजार के समीप एक गोला में खड़े ट्रैक्टर को चोरों ने चुरा लिया। व्यवसायी स्व आबिद हुसैन के पुत्र अल्ताफ हुसैन की खैरा बाजार पर साजिद सीमेंट स्टोर के नाम से दुकान है। देर शाम दुकान बंद कर गिट्टी लदे महिंद्रा ट्रैक्टर को अपने गोला पर लगाया था। जब सुबह वे अपने गोला पर गिट्टी लदे ट्रैक्टर को डिलीवरी देने के लिए भेजने पहुंचे तो ट्रैक्टर गायब पाया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वाहन स्वामी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखे जाने पर चोर रात करीब ढाई बजे पेरहाप की ओर ट्रैक्टर जाते दिख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...