बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- खैरा पंचायत को मिली 39 लाख 52 हजार की सौगात मंत्री श्रवण व सांसद कौशलेंद्र ने किया शिलान्यास फोटो : खैरा मंत्री : बेन प्रखंड की खैरा पंचायत में कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य। बेन, निज संवाददाता। प्रखंड की खैरा पंचायत को 39 लाख 52 हजार 150 रुपए की सौगात मिली। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रविवार को खैरा पंचायत में कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार छोटे से छोटे बसावटों तक विकास की रोशनी पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में मखदुमपुर मोड़ से महा बिगहा सड़क की मरम्मत, लकैयापर गांव में महादेव स्थान के नजदीक यात्री शेड का निर्माण, खैरा में पंचायत भवन के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्म...