लखीसराय, जनवरी 29 -- कजरा, एक संवाददाता। राजा देवकी नंदन खेल मैदान खैरा कजरा में आयोजित अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में खैरा बजरंगबली के कप्तान अभिषेक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जय बजरंगबली खैरा ने मदनपुर के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा जबकि जवाब में उतरी मदनपुर की टीम अंतिम ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार बजरंगबली टीम खैरा 27 रन से मुकाबला जीत गई। मदनपुर की ओर से सुभाष और निहाल ने बढ़िया प्रदर्शन किया। जय बजरंगबली खैरा के तरफ से सूरज ने 17 गेंद पर 49 रनों की शानदार पाली खेली और वहीं रूपेश ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और 17 रन बनाए। मैन आफ दी मैच बने रूपेश ने अपना ट्रॉफी सूरज को समर्पित किया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान ने सूरज को मैन आफ दी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.