रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- खटीमा, संवाददाता। महाराणा प्रताप खेल समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रात्रि ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मनी क्लब और खैरा क्लब के बीच खेला गया। खैरा क्लब ने 2-0 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। थारू विकास भवन में आयोजित समापन समारोह का प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्रीपाल राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, पूर्व अध्यक्ष राणा थारू परिषद रमेश राणा और समिति अध्यक्ष हरीश राणा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। समिति अध्यक्ष हरीश राणा ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष मंजीत राणा, अपर सचिव रंजीत सिंह राणा, संचालक रोहित राणा व प्रदीप सिंह राणा, सचिव प...