लातेहार, अप्रैल 24 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि । प्रखंड के मासियातू के खैरार नाला में डैम निर्माण कराने की मांग को लेकर मासियातू के पाहन कटहल पेड़ के पास परमेश्वर भगत और उदयनाथ यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि डैम निर्माण कराने से हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी और जल स्तर हमेशा ऊपर रहेगा। डैम निर्माण कार्य के लिए 30 सदस्यीय कमेटी गठन कर शनिवार को आमसभा का आयोजन करने का निर्णय बैठक में लिया गया। डैम निर्माण के लिए रूप रेखा तैयार की गई। साथ ही ग्राम पंचायत से आमसभा का आयोजन कर डैम निर्माण संबंधित मांग के लिए अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में नौशाद आलम,उप मुखिया शमीम अख्तर, जलेश्वर यादव, मो रईस, मो रिजाउल्ला, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...