सीतापुर, जुलाई 3 -- खैराबाद। अवध की कमिश्नरी रहे खैराबाद के लाल ने एक बार फिर कस्बे के नाम रोशन किया है। मोहल्ला हटौरा निवासी वैभव शर्मा को गोरखपुर एम्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमएससी नर्सिंग में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इनके पिता डॉक्टर मृदुल शर्मा तथा माता किरण शर्मा है। वैभव शर्मा की नियुक्ति चार माह पूर्व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आईएमएस नर्सिंग अधिकारी के पद पर हुई है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा परिवार के लोगों को दिया है। पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता और अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्त ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...