गोपालगंज, अगस्त 19 -- कुचायकोट। कुचायकोट प्रखंड के भोपतापुर पंचायत अंतर्गत खैराटिया गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को जन सुराज की बिहार बदलाव सभा हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व बलिराम सिंह ने किया। संचालन प्रमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ राय और अध्यक्षता कोर कमिटी सदस्य उर्मिला कुमारी ने की। श्री सिंह ने संकल्प दोहराया कि कुचायकोट को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी बनाया जाएगा। उर्मिला कुमारी ने कहा कि बदलाव का रास्ता शिक्षा, स्वास्थ्य और ईमानदार नेतृत्व पर भरोसे से होकर गुजरता है। सभा को नेयाज अहमद, योगेंद्र शर्मा, मनोज बैठा, डॉ. राजा हुसैन सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। अंत में ग्रामीणों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वे कुचायकोट को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...