नैनीताल, अप्रैल 13 -- गरमपानी। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रविवार को हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहनों को खैरना में रोक लिया। बढ़ते यातायात को देखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर वाया रामगढ़-नथुवाखान से हल्द्वानी की ओर भेजा। अल्मोड़ा-रानीखेत से आने वाले भारी वाहनों को भी खैरना रोके रखा। जिससे चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए यातायात सामान्य होने के बाद भारी वाहनों को एक-एक कर छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...