हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- गरमपानी। खैरना बाजार के पास कालिका मंदिर के पास एक शिक्षक की बाइक चोरी कर ली गई। शिक्षक राकेश सिंह राणा ने इसकी जानकारी राजस्व विभाग को दी। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिक्षक ने बताया कि सोमवार शाम विद्यालय से आने के बाद उन्होंने बाइक अपने किराये के घर के सामने खड़ी की। जिसका लॉक तोड़ कर चोरी कर लिया गया। नायब तहसीलदार राजेंद्र अधिकारी ने बताया कि बाइक को चोरी करने वाले कि तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...