नैनीताल, दिसम्बर 13 -- गरमपानी। खैरना बाजार में बीते शुक्रवार की रात चोरों ने एक व्यापारी की स्कूटी चोरी कर ली। खैरना निवासी व्यापारी पुष्कर परिहार ने अपनी स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी की थी, जिसे रात में चोर चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह दुकान खोलने पर स्कूटी मौके पर नहीं मिली। इसके बाद व्यापारी ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन स्कूटी का कोई सुराग नहीं लग पाया। उन्होंने खैरना पुलिस चौकी को सूचना दी। खैरना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज रमेश पंत ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...