नैनीताल, फरवरी 7 -- गरमपानी। खैरना-गरमपानी बाजार में खैरना चौकी इंचार्ज प्रकाश मेहरा के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाजार स्थित होटल, रेस्टोरेंट समेत बाजार में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। रेस्टोरेंट के अंदर शराब पिलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। चौकी इंचार्ज प्रकाश मेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के समापन पर गृहमंत्री अमित शाह का दौरा होना है, ऐसे में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान राजेंद्र सती, दर्शन चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...