नैनीताल, दिसम्बर 29 -- गरमपानी। नववर्ष के अवसर पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारू बना रहे, इसके लिए खैरना चौराहे के समीप अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है। जिसमें पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। चौकी प्रभारी रमेश पंत ने बताया कि जाम से बचने को बड़े वाहनों का आवागमन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों और श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...