फरीदाबाद, जून 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। खेड़ी गुजरान गांव स्थित 66केवी बिजलीघर का निर्माण कार्य से लेकर ट्रांसफार्मर चालू करने का काम पूरा हो गया है। इस सप्ताह किसी भी दिन यह बिजलीघर चालू हो जाएगा। इस बिजलीघर के चालू होने से करीब एक लाख की आबादी को राहत मिलेगी। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने खेड़ी गुजरान के 66केवी बिजलीघर को चालू का काम तीन दिन पहले पूरा हो गया था। विभाग ने बिजलीघर के दोनों ट्रांसफार्मर चालू कर दिए थे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भी फीडर खींचने का काम पूरा कर चुका है। अब सिर्फ बिजलीघर से फीडर चालू किए जाने हैं। ये फीडर कभी भी चालू किए जा सकते हैं। कर्मचारियों की नियुक्ति न होना बिजलीघर चालू न होने की वजह बताई जा रही है। हालांकि, इस सप्ताह यह बिजलीघर कभी चालू हो सकता है। इस बिजलीघर के चालू होने से पाली ब...