रामपुर, दिसम्बर 25 -- सैदनगर। खेड़ा टांडा के नाले में गिरकर गाय की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गई। गाय को नाले से निकाल कर गड्ढे में दबा दिया गया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेड़ा टांडा गांव का है। मंगलवार देर रात किसी समय आवारा गाय गांव के नाले में गिर गई। सुबह जब ग्रामीणों ने गाय को नाले में गिरा देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना थाना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के मंत्री देवेंद्र कुमार, राकेश चंद्र, राम अवतार, सुनील, राहुल, विजय कुमार आदि भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में गाय को नाले से निकल गया। लेकिन तब तक गाय की मौत हो चुकी थी। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों एवं ग्रामीणों ने मिलकर गड्ढा खोदकर गाय को दबा दिया है।...