सिद्धार्थ, सितम्बर 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक हुई। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सीएचसी खेसरहा के लैब टेक्निशियन द्वारा गलत रिपोर्ट देने पर नोटिस देते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी अधीक्षक तय कर लें प्रसव किसी भी कीमत पर घर पर नहीं होना चाहिए। घर पर प्रसव होने पर अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। एनबीएसयू को 24 घंटे सक्रिय करें, ताकि गर्भवती व परिजन सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकें। बैठक में सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमएस डॉ. एके झा, डीपीएम राजेश शर्मा, डीसीपीएम मानबहादुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...