नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की रजत विजेता मीराबाई चानू ने कहा कि खिलाड़ियों को जीत और हार, दोनों में समान समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि टोक्यो में पदक जीतने पर भव्य स्वागत हुआ, लेकिन एशियाई खेलों में चोट के कारण पदक न मिलने पर कोई नहीं आया। उन्होंने अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों की तैयारियों और उनकी जरूरतों को पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, एथलीट तब बेहतर प्रदर्शन करते हैं जब उन्हें पता होता है कि नतीजे चाहे जो भी हों, उनकी कद्र की जाएगी और उन्हें सभी का समर्थन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...