लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। मो. हैदर की याद में 35वीं जिला स्तरीय सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता आठ और नौ जून को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी लखनऊ एक्वेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन कपूर ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि मो. हैदर ने अपना जीवन तैराकी और गोताखोरी का प्रशिक्षण देने में व्यतीत किया। प्रतियागिता के दौरान 98 स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। इस दौरान 294 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने को खिलाड़ी दम दिखायेंगे। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग ग्रुप वन में 15 से 17 वर्ष और ग्रुप टू में 13 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। ये खिलाड़ी फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई और इंडिविजुअल मिडले की स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे। सब जूनियर वर्ग में ग्रुप थ्री में 11 और ...