लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. सचिन अवस्थी स्मारक द्वितीय यूनिटी कप लीग में ईगल्स टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। लायंस टीम को रनर अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। इस लीग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज डॉ. अंशु पाण्डेय, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज धर्मेश पाण्डेय, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक हरिकेवल गोंड, सिरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डॉ. आलोक श्रीवास्तव और फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच आर्यन सिंह रहे। उभरते हुए खिलाड़ी का खिताब मयंक मौर्य को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रो. सीएम सिंह, डॉ. विक्रम सिंह , डॉ. भुवन तिवारी, शुभ्रत चंद्रा, सुजीत, रंजन भटनागर सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...