लखनऊ, मई 18 -- सुपर जायंट्स ने किया अभ्यास लखनऊ के लिए जीत जरूरी लखनऊ, संवाददाता। इकाना स्टेडियम पर रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। लखनऊ टीम प्रबंधन की निगाहें कप्तान ऋषभ पंत और आतिशी बल्लेबाज निकोलस पूरन पर जमी रही। दोनों ने गगनचुंबी छक्के भी लगाए। जिस तरह से दोनों बल्लेबाजों ने अभ्यास किया है, लखनऊ को जीत की उम्मीद हो चली है। इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज और स्पिन गेंदबाजों के सामने अभ्यास किया। आईपीएल के इस सत्र में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब देखना है कि सोमवार को होने वाली परीक्षा में वह अपनी फार्म तलाश पाते हैं या नहीं। मिचेल मार्श और मार्करम ने भी नेट पर अपना पराक्रम दिखाया। दोनों ने खुल कर बल्लेबाजी की और गेंद को कई बार बाउंड्री के पार पहुंचाया। राठी के साथ ही अन्य गेंदबाजो...