लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के एक धड़े ने शुक्रवार को अपनी फुटबॉल लीग का कार्यक्रम जारी कर दिया तो दूसरे धड़े ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार फुटबॉल लीग के लिए फिक्सर जारी कर दिया गया है। 24 टीमें हैं जिन्हें चार पूल ए,बी, सी, डी में बांटा गया है। लीग के मुकाबले आठ जुलाई से दिलकुशा स्टेडियम पर खेले जायेंगे। उधर लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि उन्हें लीग की कोई जानकारी नहीं है। एसोसिएशन की लीग पूर्व तय शेड्यूल के अनुसार कराई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...