लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। प्री सुब्रतो कप रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्वॉयज हाईस्कूल प्रयागराज ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताबी जीत दर्ज की। रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज ने ला-मार्टीनियर कॉलेज को 1-0 से शिकस्त दी। अंडर-17 आयुवर्ग के मुकाबले में दोनों टीमों में जीत के लिए जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपना लिया। खेल के 30वें मिनट में सनी ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल करते हुए प्रयागराज की टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद ला-मार्टीनियर कॉलेज ने ताबड़तोड़ कई हमले किये लेकिन गोल दागने में सफल नहीं हो सकी। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...