लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सीएएल यलो और व्हाइट ने जीत दर्ज की। सीएएल यलो ने सीएल ग्रीन पर चार रन से हराया। यलो के 78 रन के जवाब में ग्रीन की टीम 74 रन पर सिमट गई। दूसरे मुकाबले में सीएएल व्हाइट ने सीएएल ब्राउन को 91 रन से हराया। व्हाइट के 131 रन के जवाब में ब्राउन की टीम में 40 रन पर सिमट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...