लखनऊ, जून 24 -- टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच सागर के आतिशी शतक की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने टिंबर ट्रॉफी टूर्नामेंट के लीग मैच में एनई रेलवे को 35 रनों से हरा दिया। सेज स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव अकादमी ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए। सागर शर्मा ने आठ चौके और 10 छक्के की सहायता से नाबाद 110 रन बनाये। अभिषेक ने 43 रनों की पारी खेली। एनई रेलवे की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। एस युवराज सिंह ने 49 और उपेंद्र यादव ने 37 रन बनाये। एक अन्य लीग मैच में एलडीएसीसी ने अखिल इंफ्रा क्लब को आठ विकेट से हरा दिया। अखिल इंफ्रा की टीम 57 रनों के योग पर सिमट गई। एलडीए की ओर से आतिफ खान ने चार, रोहित द्विवेदी, जीशान अंसारी, मनीष शर्मा ने दो-दो विकेट उड़ाये। जवाब...