लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी टी-20 लीग के लिए लखनऊ फॉल्कंस टीम प्रबंधन की ओर से छह और सात जुलाई को इकाना स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। प्रदर्शन के आधार पर सात खिलाड़ियों का चयन टीम में किया जाएगा। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर के 1300 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। छह जुलाई को ट्रायल में लखनऊ मंडल को छोड़कर प्रदेश भर से आये खिलाड़ी शामिल होंगे। सात जुलाई को लखनऊ मंडल के क्रिकेटरों को मौका मिलेगा। ट्रायल खत्म न होने पर आठ को भी खिलाड़ियों को बुलाया जा सकता है। फॉल्कंस के चीफ कोच मो. आमिर, बल्लेबाजी कोच कमलकांत कनौजिया, गेंदबाजी कोच इम्तियाज अहमद और फील्डिंग कोच मनोज सिंह ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की परीक्षा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...