लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरी क्षेत्र की देखरेख में सीतापुर रोड स्थित एलसीए ग्राउंड पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में लखनऊ और कानपुर के बीच मैच खेला गया। शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ उत्तरी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी की देखरेख में यह मैच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊने कानपुर को हरा दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव व संगठन प्रभारी अनिल यादव और लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन कोऑर्डिनेटर एडवोकेट संजीव पांडे मौजूद रहे। अनिल यादव ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान सरकार को खिलाड़ियों को खेलने के लिए आने-जाने के लिए कुछ आर्थिक सहायता करनी चाहिए। शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ उत्तरी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट और...