लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच रुद्राक्ष पाण्डेय के शानदार अर्धधतक की बदौलत क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ब्लैक ने नीरू कपूर मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सीएएल ब्राउन को 72 रनों के अंतर से हरा दिया। योगानंद खेल मैदान पर रविवार को खेले गए लीग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक ने 25 ओवर में चार विकेट खोकर 170 रन बनाये। रुद्राक्ष ने 43 गेंदों में सात चौके की सहायता से नाबाद 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ब्राउन की ओर से अब्दुल रज्जाक ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राउन की टीम 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। आर्यन यादव ने 34 और हर्षित ने 13 रन की पारी खेली। निशाद ने तीन, दर्शन और उदित ने दो-दो विकेट चटकाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...