लखनऊ, अक्टूबर 17 -- - मुंबई ने पुडुचेरी को पांच विकेट से दी शिकस्त लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ में खेले गए वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19, वनडे, एलीट ग्रुप सी) के मुकाबलों में मुंबई ने अपने पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की और 16 अंक हासिल कर नॉकआउट में प्रवेश किया। पांच में तीन मुकाबले जीत कर तमिलानाडु ने 12 अंक अर्जित किये और नॉकआउट में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। नॉकआउट मुकाबले 25 अक्तूबर से राजकोट में खेले जाने हैं। एक नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। एलीट ग्रुप सी की अंक तालिका में उत्तराखंड, झारखंड, जम्मू एंड कश्मीर और पुडुचेरी क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रही। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पुडुचेरी को पांच विकेट से पराजित किया। उत्तराखंड ने आज जम्मू एंड कश्मीर को तीन विकेट से और तमिलनाडु ने झारखंड को आज स...