लखनऊ, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ की देखरेख में खेली जा रही सीनियर पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल ने अपने दूसरे मैच में चित्रकूट मंडल को 6-0 से हराया। लखनऊ मंडल की ओर से फारुक ने 10वें, 18वें और 25वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल कर जहां अपनी हैट्रिक पूरी की वहीं 3-0 की बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ में भी लखनऊ के खिलाड़ी छाये रहे। लखनऊ की ओर से अनश ने 50वें, आदित्य ने 60वें और कमल ने 67वें मिनट में गोल किये और बढ़त 6-0 पहुंचा दी। यह बढ़त अंत तक बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...