लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज स्थित बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के शिव सहाय सभागार में बुधवार को बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की अंतरशाखीय कैरम चैंपियनशिप में प्रिंस और अदिति ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सीनियर टीम-सी वर्ग की प्रतियोगिता (अंडर-18) के बालक वर्ग में प्रिंस ने और बालिका में अदिति ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में पलटन छावनी अलीगंज के प्रिंस सिंह ने अलीगंज के अनुश रावत को हराया। बालिका वर्ग में पलटन छावनी अलीगंज की अदिति बरनवाल ने बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज की बबली यादव को शिकस्त दी। प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला व कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने विजेताओं को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...