लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। अंशकालिक प्रशिक्षकों की तैनाती के लिए परीक्षा सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य मैदान पर होगी। एथलेटिक्स, जूडो, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, सॉफ्ट टेनिस, हॉकी, वॉलीबाल, कराटे, तीरंदाजी, नेटबाल , टेबल टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, वुशू, टेनिस, तैराकी, भारोत्तोलन, स्कवैश, शूटिंग, फुटबॉल, हैंडबाल, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो के प्रशिक्षक प्रदेश भर के विभिन्न स्टेडियमों पर तैनात किये जाने हैं। इसके लिए प्रशिक्षकों के प्रपत्रों को परखने के साथ ही उनका ट्रायल भी लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...