लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। देवेश के एकलौते गोल की बदौलत लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब ने मिडविंटर फुटबॉल क्लब को 1-0 से हरा दिया। कैंट स्थित दिलकुशा मैदान में खेली जा रही सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग के सुपर लीग में रविवार को सहारा स्टेट और स्पोर्ट्स कॉलेज का मुकाबला बराबरी पर छूटा। मिडविंटर और लखनऊ सिटी के बीच खेला मुकाबला रोमांचक रहा। 17वें मिनट में लखनऊ सिटी के देवेश ने मिडविंटर की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाबी हासिल की और शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों टीमें एक-दूसरे हमले किये लेकिन गोल करने में सफलता किसी को नहीं मिली। दूसरे मैच में सहारा स्टेट एफसी और स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला गया मैच गोल रहित बराबरी पर छूटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...