लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने गदीर ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में जीत से शुरुआत की। एलसीए ने जीपी क्रिकेट अकादमी को 93 रन से हराया। एलसीए ने बल्लेबाजी की और 213 रन बनाये। जिसके जवाब में जीपी अकादमी की टीम 27.1 ओवर में 120 रन बनाकर सिमट गई। चौक स्थित कुड़िया घाट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में एलसीए की ओर से रजनीश यादव ने 60 और इब्राहिम रजा ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में जीपी क्रिकेट अकादमी की टीम 27.1 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। अमन कुशवाहा (35) सर्वोच्च स्कोरर रहे। एलसीए की ओर से सिद्धार्थ और अजीत सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...