लखनऊ, अगस्त 17 -- जिला फुटबॉल लीग लखनऊ, संवाददाता। टेक्ट्रो लखनऊ क्लब, लखनऊ फॉल्कन क्लब, एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब और लखनऊ फॉल्कन रिजर्व ने जिला फुटबॉल लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को इकाना इंटरनेशनल फुटबॉल स्टेडियम में जिला फुटबॉल लीग के सुपर लीग के अंतिम मुकाबले में लखनऊ फॉल्कन रिजर्व ने सैटसन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। सूरज ने 14वें मिनट में पहला गोल किया और फॉल्कन के लिए खाता खोलने के साथ ही टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद सैटसन की टीम ने रक्षात्मक रुख अपना लिया, लेकिन खेल पर नियंत्रण न होने के साथ ही खिलाड़ियों में भी तालमेल का अभाव दिखा। इसके चलते पहले हाफ में ही लखनऊ फॉल्कन रिजर्व ने 3-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में भी फॉल्कन रिजर्व ने दमदार खेल...