लखनऊ, अप्रैल 21 -- एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस जूडो लीग लखनऊ, संवाददाता। एक दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस जूडो लीग में 20 किमी से कम भार वर्ग में ईशानवी और 36 किग्रा से कम भार वर्ग में रचना ने बाजी मारी। हजरतगंज स्थित इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में सोमवार को आयोजित की गई लीग के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी मुनव्वर अंजार ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आज के मुकाबलों के परिणाम मिनी वर्ग 20 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-ईशानवी , द्वितीय-आर्या , तृतीय- मीशा शुक्ला, 23 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम- नव्या गुप्ता, द्वितीय-उन्नति भारती , तृतीय- लावन्या साहू 27 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम- वरूस्टी, द्वितीय- तविशी सजननी , तृतीय-अनविका मिश्रा 32 किग्रा से कम भार वर्ग- प्रथम-तनिशी गुप्ता , द्...