लखनऊ, अप्रैल 24 -- आरके शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट ओपन चेस चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र में पहले बोर्ड पर शीर्ष वरीय आरिफ अली और अभिनव कीर्ति वर्मन के बीच मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ। अभिनव ने मध्य खेल में आरिफ के हमलों को सफलतापूर्वक रोकते हुए आधा अंक हासिल किया। चैम्पियनशिप बीएसएनवी पीजी कॉलेज में चल रही है। दूसरे बोर्ड पर शान तिवारी और पवन बाथम के बीच लंदन सिस्टम खेला गया, जिसमें पवन ने मध्य खेल में किंग साइड पर आक्रमण करते हुए शान को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक अर्जित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मैनजमेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष हरिहर स्वरूप श्रीवास्तव ने शतरंज बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र, आयोजन सचिव कृष्ण चन्द्र और प्रो. ज्योति काला भी उपस्थित रहीं। दूसरे चक्र की समाप्ति के बाद अंक ...